








बिलासपुर एरिया ऑफिसर लीनेस शोभा चाहिल जी की एरिया मीट संपन्न हुई
ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट CM वन संपदा बिलासपुर एरिया 3 एरिया ऑफिसर शोभा साहिल ने शहर के एक होटल में अपनी एरिया कॉन्फ्रेंस रखें जिसमें बिलासपुर से मेन क्लब बिलासपुर,लीनेस क्लब मिडटाउन और लीनेस क्लब सत्कार शामिल हुए कॉन्फ्रेंस मेंमुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर विशिष्ट अतिथि पूर्व मल्टीप्ल प्रेसिडेंट वीणा अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुधा साव डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव ममता रानी वासन, एरिया
सचिव अर्चना तिवारी,एरिया एडवाइजर सलमा बेगम रहीं एवं डिस्ट्रिक्ट से रश्मि लता मिश्रा जी मंचासीन रही होस्ट क्लब मेन क्लब बिलासपुर रहा है कार्यक्रम का संचालन एरिया सचिन अर्चना तिवारी ने किया सर्वप्रथम दीप प्रजलन सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एरिया ऑफिसर शोभा चाहिल जी ने अतिथियों का स्वागत एवं सभी क्लब सदस्यों का अभिवादन किया एरिया कॉन्फ्रेंस बहुत ही शानदार और सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई बेनर प्रेजेंटेशन में मिड डाउन, स्क्रैपबुक एल्बम में मिड डाउन हंड्रेड परसेंट उपस्थित अवार्ड में मेन क्लब सर्वश्रेष्ठ गतिविधि रक्तदान शिविर में मेंन क्लब को इसके अलावा तीनों क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाअध्यक्ष का सम्मान चेयरपर्सन का सम्मान माइक्रो चेयरपर्सन का सम्मान पूर्व एरिया ऑफिसर का सम्मान और अतिथियों के लिए शानदार गिफ्ट एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया होस्ट क्लब मेन बिलासपुर की अध्यक्ष गायत्री कश्यप के द्वारा मन्चासीन सभी अतिथियों डिस्ट्रिक्ट केऔर एरिया के सम्मानित किया गया डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आदरणीय अनीता कपूर जी ने आने वाली कैबिनेट के लिए उचित मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन दिए स्वादिष्ट लजीज व्यंजन लंच के साथ में एरिया कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई मेन क्लब से अध्यक्ष गायत्री कश्यप सचिन चित्र रेखा का़सकर कोषाध्यक्ष प्रमिला चोपड़ा माइक्रो चेयरपर्सन भारती तिवारी सावित्री जायसवाल मंजू तिवारी एरिया एडवाइजर सलमा बेगम एरिया सचिव अर्चना तिवारी रश्मि लता मिश्रा मिड टाउन से सुधा साव, आरती साहू अध्यक्ष एवं सचिव शुभ्रा गुप्ता सत्कार क्लब से निर्मला धुव पार्वती यादव दामिनी सुधा परिहार उपस्थिति रही
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आदरणीय अनीता कपूरजी ने आने वाली कैबिनेट के लिए उचित मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन दिए गए स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन के साथ में एरिया कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई









