
👉दुर्ग पुलिस ने किया नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भाण्डाफोड़।
👉ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले पढे लिखे बेरोजगार नवयुवको के साथ करते थे ठगी।
👉मंत्रालय एवं अन्य विभागो में नौकरी लगाने के नाम 71 लाख रूपये की धोखाधड़ी।

👉दुर्ग पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया 03 आरोपी।
👉अब तक 15-20 से भी अधिक लोगो को दे चुका है झासा।
👉आरोपियों से 02 कार हुण्डई वेन्यू एवं एस-क्राॅस व मोबाईल जप्त।
