हनुमान जयंती महोत्सव चकरभाटा बिलासपुर नगर पंचायत बोदरी के अंतर्गत मां अनुसूया आश्रम की प्रांगण में श्री सिद्ध हाईकोर्ट हनुमान जी की प्रथम जयंती पर होगी शोभा यात्रा का आगाज

मां अनुसूया आश्रम में श्री अष्ट कौशल महंत शंभु पूरी महाराज जी के तत्वाधान में बौद्धिक योगी गोष्ठी के दौरान दी गई जानकारी।
23मार्च ध्वज पूजन , अष्ट कौशल महान श्री शंभू पुरी महाराज के तत्वाधान में वैदिक मंत्र उपचार के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा यात्रा ,मां अनुसूया आश्रम चकरभाटा बिलासपुर छत्तीसगढ़
प्रथम वर्षीय स्थापना दिवस श्री सिद्ध हाईकोर्ट हनुमान जयंती महोत्सव ।

चकरभाठा मेन मार्केट में साधु का निकला शोभायात्रा
सभी धर्म प्रेमीयो को पूजन में शामिल होने का किया आवाहन

आज अपरान्ह नगर पंचायत बोदरी के चकरभाठा मां अनुसूया आश्रम के प्रांगण में अष्ट कौशल महंत शंभू पुरी महाराज जी के गरिमामई उपस्थिति में यह जानकारी दी गई कि 23को अपराह्न 11*00 बजे मां अनुसूया आश्रम में धर्म शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि चकरभाटा तहसील परिसर से गुजरते हुए रंहगी मार्ग होते हुए पुनः तदोपरांत ध्वजा मंदिर में स्थापित की जाएगी जिसके बाद से हाईकोर्ट हनुमान हुआ नर्मदेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा की कार्यवाही शुरू की जाएगी जो कि आगामी 02बजे 23अप्रैल को हनुमान जयंती के पावन मौके पर विशेष भोग भंडारा के साथ शुरू होगी।
सभी आम जनमानस सनातनी भक्त धर्म प्रेमी से आवाहन है पूजन में पहुंचकर धर्म का शोभा बढ़ाएं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रफुल पांडे और फक्कड़ बाबा, उत्तरा कुमार कौशिक,रामेश्वर दास वह आश्रम के सा सेनापति मदन भाई पंडित एस कुमार दुबे समुद्र शास्त्री भरत मिश्रा अध्यक्ष हेमंत महाराज धीरेंद्र दुबे , शंभुपुरी महाराज के साथ काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू सेवा दल
विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट, सहयोगी संस्थाएं विश्व हिंदू महासभा रामराज्य जनकल्याण मंच संपूर्ण भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट के पंडित एस कुमार दुबे समुद्र शास्त्री ने सभी आम जनमानस धर्म प्रेमियों को पूजन की शोभा बढ़ाने की पराकाष्ठा के साथ दिव्य आवाह्न किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *