रतनपुर – लगातार पिछले 18 वर्षों से वैल्थ मैनेजमेंट सेवा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक कार्य सोशल वेलफेयर के समीक्षा के आधार पर शेख वली उल्लाह को वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन के द्वारा दिल्ली हयात सेन्ट्रिक में डॉक्टरेट उपाधि अलंकरण से सम्मानित किया गया। वही वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन के नेशनल मेंबर से डॉक्टरेट मानक उपाधि का सम्मान भी उन्हें प्राप्त हुआ

l इसके लिए उन्होने सभी लोगो का हृदय से आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर दिया मिर्जा (एक्ट्रेस बालीवूड), योगेन्द्र सिंह यादव (रिटायर्ड इंडियन मिलिट्री ऑफ़िसर)जो कि कार्गिल युद्ध के परम वीरचक्र से सम्मानित है, नर्सिंग यादव (इन्टरनेसनल रेसलर), अविनाश सक्सेना, एवं बंगलादेश के मिनिस्ट्री पब्लिक एड मिनिस्ट्रेसन प्रेस के वरिष्ठ शाबान मह्मुद,वहां उपस्थित रहे l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed