भारत स्काउट गाइड द्वारा प्याऊ घर के माध्यम से जल सेवा कार्य में सहभागिता देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश पर बिलासपुर सहित पूरे राज्य में 9 अप्रेल से प्याऊ घरों का संचालन शुरू किया गया था। बिलासपुर जिले में 08 स्थानों पर प्याऊ घर लगाए गए थे। बिलासपुर शहर के नेहरूचौक कलेक्टोरेट के सामने में अरपा कम्युनिटी रेडियो 90.8 बिलासपुर तथा महामाया चौक में जिला सम्पर्क प्रमुख बनवासी कल्याण आश्रम बिलासपुर के सहयोग से पूरे एक माह तक प्याऊ घर का संचालन किया गया। राहगीरों को मटके का ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के साथ कुछ दिनों के अंतराल पर शर्बत,तरबूज वितरण भी किया गया।

शुक्रवार, 10 मई को सेजेस लाला लाजपतराय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरगंज बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्याऊ घर के माध्यम से प्रतिदिन जल सेवा कार्य में सहभागिता देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव , श्रीमती संज्ञा टण्डन अरपा कम्युनिटी 90.8 ,श्री अनीश (आर.जे) ,जिला संपर्क प्रमुख बनवासी कल्याण आश्रम श्री राजीव प्रसाद ध्रुव ,बिल्हा बीईओ श्रीमती सुनीता ध्रुव , भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने सामाजिक सरोकार की सराहना की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *