युनुस मेनन रतनपुर
- किशोर कुमार गोंड़ पिता संतोष गोंड़ उम्र 24 वर्ष निवासी बोधीबंद रतनपुर थाना रतनपुर जिला
बिलासपुर छ.ग
थाना प्रभारी प्रशिक्षु. आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर थाना रतनपुर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया है। मुखबीर से सूचना मिली कि बोधीबंद रतनपुर का रहने वाला किशोर कुमार गोंड़ बोधीबंद नहर किनारे भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है । सूचना पर रेड कार्यवाही करने पर बोधीबंद रतनपुर निवासी किशोर कुमार गोंड़ के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
