
दसवीं
तन्मया साहू 99.2% प्रांशु अग्रवाल 99% बारहवीं अभिमन्यु अग्रवाल 97.2%,
पुनः “सी.बी.एस.ई. दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में जिले के टॉपर्स द जैन इन्टरनेशनल स्कूल से। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।

कक्षा दसवीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड मे इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों नें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के 17 विद्यार्थीयों तन्मया साहू 99.2%, प्रांशु अग्रवाल 99%, आर्या तिवारी 98%, समिक्षा माझी 95.4%, अभिषेक घोसले 99.2%, तनिष्क लालवानी 93.8%, तानी जैन 93.6%, सृजन पांडे 93.4%, प्रियल तिवारी 93.2%, सृष्टी लालवानी 92.6%, विजय कुमार मरकाम 92.2%, देवांश अग्रवाल 91.8%, कृष्ण कांत टण्डन 91.2%, अमर अग्रवाल 91%, अर्पण पोद्दार 91%, अभ्युदय तिवारी 90.8%, एवं नालिनी भारती 90.8% ने 90 प्रतिशत से उपर हासिल करते हुए जिले के टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करते हुए स्कूल को गौरान्वित किया। 92.6% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं शेष 7.4% ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की।

बारहवीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड में द जैन इन्टरनेशनल स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर अपना नाम टॉपर्स की सूची में दर्ज किया।

अभिमन्यु अग्रवाल 97.2%, नायला उससहर 94.8%, मेधावी जैन ने 94.8%, दीया बैद्य नें 94.4%, रेयॉन सिंह ने 92.6% अंक. रिशीता श्रीवास्तव ने 91.8%, सृष्टि सोनी ने 91.4%, आरती साहू ने 91%, हर्ष सिंह ने 90.8%, और अर्शिया मक्कड़ 90.4% अंक अर्जित कर बिलासपुर टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज किया।

इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों नें कक्षा बारहवीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 93% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं शेष 7% ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की।

परीक्षा में विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रबंधक श्री अशोक अग्रवाल, निर्देशिका श्रीमती अनिता अग्रवाल, प्राचार्य श्री अभिषेक नायडू एवं विद्यालय परिवार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
