
डी . पी. विप्रा महाविद्यालय
की सहायक प्राध्यापक श्रीमती ज्योति तिवारी को डाक्टर की उपाधि मिली है।
ज्ञात हो कि ज्योति तिवारी को ये उपाधि कलिंगा यूनिवर्सिटी से मिली है।
उनको इस उपलब्धि पर
महाविद्यालय के चेयर मैन श्री अनुराग शुक्ला प्रिंसिपल डॉक्टर अंजू शुक्ला
डॉक्टर मनीष तिवारी
डॉक्टर एम एस तंबोली
डाक्टर आभा तिवारी
डॉक्टर किरण दुबे
ने हर्ष व्यक्त किया है।
