रतनपुर से युनुस मेनन

चकरभाटा से मरही माता दर्शन करने जा रहे लोगों का अचानक बिल रहना कंचनपुर के पास ट्रक से भिड़त होने से कई लोगों को गंभीर चोट आई है दरअसलकया चकरभाटा से मरही माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे तभी अचानक सामने से कंचनपुर के पास ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी पिकअप पलटने से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वही गंभीर रूप से घायल मरीजों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया बाकी का उपचार रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है

1 सुमन पति रोहित 34 वर्ष कया चकरभाठा
2 नर्मदा पति दुजराम 50 वर्ष कया चकरभाठा
3 मोहित राम पिता दुजराम 24 वर्ष कया चकरभाठा
4 शिवानी पति धीरेंद्र 23कोलिया भाटा
5 रोहित पिता दुजराम 35 कया चकरभाठा
6 आदित्य पिता रोहित 15 वर्ष कया चकरभाठा
7 देवेंद्र पिता परदेसी 15 वर्ष कया चकरभाठा
8 शतरूपा पति परदेसी 45 वर्ष कया चकरभाठा
9 मीना पति अजय 48 वर्ष बिलासपुर सिम्स रिफर

10 दीपिका पिता सेवक 9 वर्ष कया चकरभाठा
11 सुरेंद्र पिता परदेसिया 28 वर्ष कया चकरभाठा
12 विनोद पिता शेखू 38 वर्षकया चकरभाठा
13 प्रिया पिता रोहित नव वर्षकया चकरभाठा
14 निर्मला पति राम कुमार 45 अमोरा
15 परदेसी पिता पूनम 50 वर्ष कया चकरभाठा
16 उमेन्द्र पिता आसाराम 31 वर्ष डैजा
17 रामझुन पिता समारूह 75 वर्ष बीजा
18 रामकुमार पिता पुसौ राम 51 वर्ष अमोरा
19 मधु पिता धीरेंद्र 3 वर्ष कोलिहाभाटा
20 दनिश पिता राजेश 20 अमोरा
21 आरती पति मोहित 23 वर्ष कया चकरभाठा
22 डोनिस पिता वीरेंद्र 19कया चकरभाठा
23 सोनिया पिता सुरेंद्र और 19 वर्ष कया चकरभाठा
24 प्रमिला पति राम कुमार 35 वर्ष बिल्ह

  1. पीयूष पिता मोहित 11 माह अमोर हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है और सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है घटना में ट्रक को पकड़ लिया गया है तो वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि इस भीषण हादसे के बाद भी किसी भी तरह की कोई जान हानि नहीं हुई लेकिन कहीं ना कहीं रतनपुर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को अगर जरूर कर दिया है पिछले कुछ समय में रतनपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कई को अपनी जीवन लीला भी समाप्त करनी पड़ी है ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि पुलिस इस दिशा में ध्यान केंद्रित करें और वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कैमिला ने प्रयास करें
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *