
Lजेपी बिहार में सावन उत्सव का कार्यक्रम जगदंबा होटल में मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिंह ने किया
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई इसे प्रीति मिश्रा ने बखूबी निभाया नृत्य के द्वारा
जे पी बिहार की सभी बहनों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सावन के गीत,, नृत्य और बहुत सारे गेम खिलाया गया
हमारे तीनों जज चंदा गवई, सुषमा गुप्ता, प्रेमलता दुबे,ने सावन सुंदरी का चयन किया
सावन सुंदरी वंदना राज बनी
उत्सव में सभी बहनों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हमारी बहनों में सोनिया, संध्या, सपना ,चेतना, गीता ,श्वेता, शशि ,चंपा ,सीमा मोना , भावना, ज्योति, प्रीति प्रियंका ,स्मिता ,मोना,
बहुत ही अच्छे से कार्यक्रम को संपन्न किया
कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संपन्न करने पर मीनू दुबे ने इन सभी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया.


