*ऽ लूट करने वाले 09 आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार।*

*ऽ लूट में बरामद किये गये रकम कुल 4600 रूपये एवं तीन नग चाकू, राड*

*
–00–
नाम आरोपी –
*01 शंकर रत्नाकर पिता परदेशी उम्र 20 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 02. अनिकेत बर्मन पिता रोहित बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 03 विवेक बर्मन पिता कमलेश बर्मन उम्र 22 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 04 अतुल बर्मन पिता राजकुमार बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 05. रंजित सूर्यवंशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 18 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 06. श्याम बर्मन पिता रोहित बर्मन उम्र 21 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 07. सोनू बर्मन पिता रामकुमार बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 08 रहिमन गोयल पिता बाबूलाल गोयल उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 09. अक्की उर्फ नितीश बर्मन पिता काशी बर्मन उम्र 18 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 10. विधि से संघर्षरत बालक*
ऽ दिनाॅक गिरफ्तारी -दिनांक 14.08.24 ।

अमृत लाल सोनवानी, संतोष कुमार सोनवानी एवं राकेश कुमार केंवट जो वाहन चालक का काम करते है प्रतिदिन अपने वाहन से डस्ट लेकर परिवहन करते हैं दिनांक 12.08.2024 को इनके द्वारा अपने वाहन से डस्ट परिवहन किया जा रहा था ग्राम गतौरा औरा जयरामनगर के मध्य अज्ञात आरोपियों के द्वारा तीन अलग अलग जगह में रूपये, नगदी रकम, मोबाईल, को चाकू दिखाकर इनसे लूट किये थे तीनो प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ स्थानीय लड़कों द्वारा इस प्रकार की घटना कारित की जा रही है उक्त जानकारी के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन नग चाकू, लोहे की राड एवं कुल नगदी रकम 4600 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत आज दिनांक 14.08.2024 को गिरफतार किया गया है जिन्हे न्यायालय में पेश किया जाता है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *