बॉम्बे आवास वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर में पानी का संकट तथा लेटरिंग टंकी जाम होने पर मोहल्ले वासियों को परेशानी उसे मोहल्ले का नाली भी जाम पड़ा है किसी भी प्रकार का किसी का ध्यान आकर्षित नहीं होता जॉन प्रभारी शाहूजी वहां की पानी की तत्काल देव अच्छा किया जाए साफ सफाई भी तत्काल किया जाए जो कि वहां के बाल बच्चों को माताओं बहनों को किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना ना करना पड़े माननीय अमर अग्रवाल जी हमारे लोकप्रिय विधायक हैं उनके समय पर हर क्षेत्र में विकास होता है जॉन प्रभारी गहराई से ध्यान आकर्षित करते हुए पानी की जो समस्या है कार्ड समाधान करें ध्यान देने की बात है वार्ड क्रमांक 44 सभी मोहल्ले में निरीक्षण करवा किसी को कोई दिक्कत तो नहीं है आपसे मेरा निवेदन है श्याम सुंदर तिवारी भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य ब्राह्मण महासभा प्रदेश महासचिव बिलासपुर छत्तीसगढ़