
ग्राम पड़रिया स्थित शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट ग्राम पड़रिया में लगभग 500 स्कन शासकीय भूमि है, जिसमें कुछ ग्रामीणों के द्वारा कब्जा करके कृषि कार्य किया जा रहा है एवं उस शासकीय जमीन में बोर खनन से पानी निकलाकर खेतों में सिंचाई किया जा रहा है। जिसमें भूजल स्तर में कमी होने के साथ-साथ बिजली की चोरी भी की जा रही है। यह कार्य केवल कुछ दबंग ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है जिससे गांव के अन्य ग्रामीणों के सानने यावास की समस्या हो रही हैं क्योंकि परिवार बढ़ने के कारण हमारे पास रहने के लिए जानते उपाय नह ठा पा रहा है। जानवर पालकों के सानने बहुते बड़ी समस्या जानवरों के चारागाह की हो रही है जिसमें जानवर फसलों की नुकसान पहुंचा रहे है। संमस्या का कर निराकरण करने की मांग।
