लायंस क्लब
वसुंधरा की बीओडी मीटिंग एवं एवं सामान्य सभा की गई
आज दिनांक को लायंस क्लब वसुंधरा ने होटल संकल्प टोपाज में बीओडीद मीटिंग रखी गई जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने बैठक में सभी सदस्यों को अपनी सेवा गतिविधियों की जानकारी दी एवं सचिव अर्चना तिवारी ने आने वाले समय में हम किस क्षेत्र में सेवाएं देंगे और सेवा गतिविधि करेंगे जिसमें प्रमुख रूप से हंगर और स्वास्थ्य शिविर शामिल है इसकी जानकारी सभी सदस्यों को दी गई कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने क्लब के कोष के बारे में जानकारी दी उपस्थित सदस्यों में सलमा बेगम, चांदनीौ सक्सेना, मंजू तिवारी, हंसा सेलारका, मंगला कदम, संजना मिश्रा, रत्ना खरे, मंजुला शिंदे, विनीता मिश्रा, उषा मुदलियार ,गायत्री कश्यप शारदा कश्यप, सुजाता मिश्रा रश्मि लता मिश्रा, साधना दुबे ै अंबुज पांडें, प्रिया शर्मा आदि सभी सदस्यों में बैठक में दी गई जानकारी को महत्व देते हुए आगामी समय में सहयोग करने की सभी ने आश्वासन दिया