तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति द्वारा 30 मार्च 2025, दिन रविवार सुबह 9.30बजे से रात्री 11बजे तक तेलुगू नववर्ष उगादी पर्व को शिव-पार्वती गार्डन, बंधवापारा तालाब, ईशिका पार्क, हेमूनगर, बिलासपुर (छ.ग) बड़े धूमधाम, हर्षोउल्लास एवं आनंदमय वातारण में सुबह महिलाओं, बच्चों, पुरुषों के लिए खेलकूद एवं संध्या को तेलुगू एवं हिंदी वॉलीवुड गानों एवं समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों से मनाया जायेगा…

बिलासपुर, पिछले दो वर्षों से तेलुगू संयुक्त समाज के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजन किये गये थे उसी तरह आने वाले 30 मार्च को उगादी पर्व मनाने के लिए 2मार्च, 16मार्च एवं 23मार्च को लगभग 50 आयोजन सदस्यों के द्वारा तीन बैठकें कर आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ये निश्चय किया गया है कि तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति द्वारा 30 मार्च 2025, दिन रविवार सुबह 9.30बजे से रात्री 11बजे तक तेलुगू नववर्ष उगादी पर्व को शिव-पार्वती गार्डन, बंधवापारा तालाब, ईशिका पार्क, हेमूनगर, बिलासपुर (छ.ग) में बड़े धूमधाम, हर्षोउल्लास एवं आनंदमय वातारण में सुबह महिलाओं, बच्चों, पुरुषों के लिए खेलकूद एवं संध्या को तेलुगू एवं हिंदी वॉलीवुड गानों एवं समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों से मनाया जायेगा… और आयोजन सदस्यों को जो भी कार्यभार मिलता है उसे करने का निर्णय लिया गया है और काम का बंटवारा किया गया है। आयोजन सदस्यों के द्वारा तेलुगू समाज के समम्मानीय जनों के घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।

इस बैठक में समिति के सचिव व्ही मधुसूदनराव ने ये जानकारी दी कि 30 मार्च के उगादी पर्व के दिन सुबह 09:30बजे दीप प्रज्जलन समाज के सबसे उम्रदराज 3 बुजुर्ग दपंतियों से करवाया जायेगा एवं आये हुए सभी दंपतियों एवं इस उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी (एल पद्मजा) के द्वारा दीप प्रज्जलन किया जावेगा और आये हुए सभी बुजुर्ग दंपतियों को सॉल एवं श्रीफल से विशिष्ट अतिथि से सम्मान करवाया जायेगा। सभी दपंतियों को कूपन दिया जावेगा शाम को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल जी से 3 लक्की ड्रा निकाल कर पुरस्कृत किया जावेगा। सुबह 10बजे स्वास्थ्य शिविर जिसमें शुगर बीपी एवं एक्यूप्रेशर से शरीर की जांज, सुबह 10.30बजे आने वाले नववर्ष का पंचांग एवं राशिफल पंडित जी के द्वारा पढ़ा जावेगा। सुबह 11बजे वर्ग अनुसार बालक-बालिकाओं का ड्राइंग प्रतियोगिता, सुबह 11.30बजे महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों के लिए म्यूजिकल प्रतियोगिता, वर्ग अनुसार बच्चों के लिए इन-ऑउट प्रतियोगिता किया जावेगा।
संध्या के कार्यक्रम में तेलुगू एवं हिंदी वॉलीवुड गाना गाये जायेंगें और समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किया जावेगा। वर्ष 2023-2024 सी.जी एवं सी.बी.एस.सी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उच्च अंक प्राप्त हुए सभी छात्रों को सम्मान पत्र देकर सम्मानीत किया जावेगा इन छात्रों में सबसे ज्यादा उच्च अंक प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल जी से सम्मान से सम्मानीत किया जावेगा। सुबह जितना भी प्रतियोगितायें हुए उन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा आर्कषण पुरुष्कार दिया जावेगा रंगारंग कार्यक्रम के बच्चों को प्रोत्साहन पुरुष्कार दिया जावेगा। शाम के कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों जिसमें महिला, बच्चे एवं पुरुष के मध्य कूपन वितरण किया जावेगा और मुख्य अतिथि से लक्की ड्रा निकाला जायेगा लक्की विजेता को आकर्षण पुरुष्कार दिया जावेगा।

इस उगादी पर्व को सफल करने के लिए तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण इस बैठक में उपस्थित थे जिसमें सर्वश्री बी वेणुगोपाल राव, आर श्रीनिवासराव (डब्बू भैया), व्ही मधुसूदनराव, रविकन्ना, एस श्रीनिवासराव, के वेंकेटराव, सी चन्द्रशेखर राव, बी वल्लभ राव, एम श्रीनू (पार्षद), एन लोकेश, जे जग्गन, सुरेश पटनाला, व्ही रवि, डी कृष्णा राव, जी व्ही नरसिंगमूर्ति, टी सुर्याराव, जी सन्मुख राव, एन रमन्नामूर्ति, एन संतोष, बी मोहनराव, , व्ही श्यामू, बी वेंकेंट, व्ही वेंकट राव, ए संदीप राव, बी रामा, डी श्रीनिवासमूर्ति, बी श्रीनिवासराव, एम जी राव, एम एस नारायणा, एम के पटनायक, ई त्रिनाथ राव, डी श्रीनिवासमूर्ति, कमलेश कर्री, ए ईश्वर राव, एस गोविंद राव, जी डी राव, डी नारायनन प्रसाद, एस विश्वनाथ राव, एस गोविंद राव, आर श्रीनिवास राव, एस टी श्रीनिवासन राव ई जनार्दनराव, श्रीनू (फ़ोटो ग्राफर), बालाजी, अमरनाथ बद्री, पी भीष्मा राव, के एस एन मूर्ति, बी अशोक कुमार, पी एन मूर्ति, जी धर्मा राव, आर मनोरथ बाबू, एवं अन्य सदस्यगण उगादी पर्व को सफल करने के लिए इस बैठक के चर्चा में उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *