बाहतरई के इंडोर स्टेडीयम में बिलासपुर में आयोजित देश भर के वुशू ख़िलाड़ी जिले को दिखा रहे अपना जौहर

भारतीय वुशू महासंघ व छत्तीसगढ़ वुशू संघ के संयुक्त तत्वधान में 4 दिवसीय 8वां फ़ेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप 24 से 28 मार्च 2025 तक बाहतरई के इंडोर स्टेडीयम में बिलासपुर में समापन हुआ । जिसमें देश भर के 27 राज्यं व एयर फोर्स टीम मे लगभग 550 ख़िलाड़ी व 100 कोच/मैनेजर /ऑफिसियल भाग हो रहे हैं।, यह खेल भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, स्पोर्ट्स मिनिस्टरी ऑफ इंडिया, भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल है। यह खेल को दो भागो मे खेला जाता है। पहला (सांडा इवेंट), जो फाईट इवेंट है। व दुसरा (तावलू ईवेंट) है। जिनमे चाईनिज तलवार / लाठी / भाला आदि शास्त्रों से प्रर्दशन किया जाता है। इस खेल का भव्य शुभ आरम्भ 25 मार्च को जिले के बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी के द्वारा किया गया, ईस मौके पर महापौर ने देश भर से आये खिलाडीयो का स्वागत किये व अच्छे खेल प्रर्दशन के लिऐ देश भर से आये सभी खिलाड़ियों को, शुभकामनायें दी, इस शुभ मौके पर भारतीय वुशू संघ के सीओ सोहेल अहमद जी,शम्भू सेठ, छग वुशू संघ के अध्यक्ष संजय पिल्लै जी, छ. ग. वुशू संघ के महासचिव डी. कौन्डैयाजी उपस्थीत रहे, इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का समापन 27 मार्च को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी के हाथो विजयी खिलाडीयो पदक पहनाकर किया गया, यह जानकारी छत्तीसगढ़ वुशू संघ के सचिव डी. कोंडाईया व जिले वुशू संघ सचिव कमल किशोर धीवर ने संयुक्त रुप में दिये

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *