पहलगाममें आंतकवादियो की कायरना हरकत से नाराज वरिष्ठ बैंकर्स ललित अग्रवाल ने सरकार के नवीनतम कदम का पुरजोर समर्थन करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे संकट की इस घड़ी में तन मन धन से सरकार के साथ खड़े हो। सुरेंद्र चावड़ा ने बताया कि पाकिस्तान की बहुत लंबी सीमा राजस्थान, गुजरात व पंजाब से भी लगती है। लेकिन यहां कभी पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ नहीं करते क्योंकि उनको यहां लोकल सपोर्ट नहीं मिलता स्थानीय लोग मदद नहीं करते।
रूप रतन सिंह ने बताया कि कश्मीर में आतंकवाद का मुख्य कारण चंद स्थानीय गुमराह स्थानीय लोग ना केवल आतंकवादियों को छुपाते हैं बल्कि उन्हें गुप्त सूचना देकर छुपाने में मदद करते हैं। जिसके कारण ही ऐसी दुःखद घटना घटती हैं। कैलाश अग्रवाल ने बताया कि जब राज्यपाल के शासन में सब कुछ शांत था तो क्या अब वहाँ की वर्तमान सरकार फेल हो गई हैं। या आंतकवादियो के सामने घुटने टेक दी हैं। रविशंकर पटनायक ने आम जनता से अपील की है कि वे कश्मीर पर्यटन हेतु जाना बंद कर उन्हें सबक सिखाये। अंत मे सभी शहीदों को मौन श्रद्धाजंलि देते हुए आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed