

“इच्छा पूरक 40 दिन अखंड श्री जपजी साहब पाठ के 11 दिन संपन्न ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में भाई साहब मेहरबान सिंह साहब की याद में 40 दिन का श्री जपजी साहिब अखंड पाठ आरंभ किया गया है जिसके आज 11 दिन संपन्न हुऐ ,दरबार के सेवादारी डॉक्टर हेमंत कलवानी ने बताया कि यह श्री जपजी साहिब का अखंड पाठ 40 दिन नियमित रूप से 24 घंटे चलेगा आज का दिन “कष्ट निवारण दिवस” के रूप में मनाया गया जिसमें जपजी साहब के साथ-साथ सुखमनी साहिब का भी सेवादारो एवं संगत के द्वारा पाठ किया बब्बल भाई साहब ने कीर्तन सत्संग से संगत को निहाल किया अंत में भाई साहब मूलचंद नारवानी जी ने विश्व कल्याण के लिए अरदास भी की उसके पश्चात पृसाद वितरण किया गया एवं सारी संगत ने लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया कार्यक्रम को सफल बनाने में भाई साहब मूलचंद नारवानी जी, सोनू लालचंदानी,पार्षद सुरेश वाधवानी जी, डॉ. हेमंत कलवानी ,विकास बजाज ,राहुल धनवानी ,डॉक्टर हुंदल दास सोमनानी ,नानक पंजवानी, प्रकाश जज्ञासी ,दिलीप जगमलानी ,राजू धमेजा जगदीश सुखीजा ,नरेश मेहरचंदानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा,, विष्णु धनवानी सुरेश माधवानी, चंदू मोटवानी दौलत पंजवानी, भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक मतलानी ,अनीता नारवानी ,पलक मखीजा ,ज्योति हिंदूजा, कशिश जैसवानी, कंचन रोहरा,नीलम कलवानी ,वर्षा सुखीजा, डॉ सोनम कलवानी, पलक हरजपाल ,आदि अनेक सेवादारी व्यवस्था में लगे हुए हैं

