राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने मदर्स डे एवं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माता की कुटिया वृद्ध आश्रम में दी सेवाएं

मातृशक्ति को कोटि-कोटि नमन मदर्स डे एवं वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने राज किशोर नगर माता की कुटिया वृद्ध आश्रम में जाकर फलों का वितरण किया जिसमें केला तरबूज आम बिस्किट मीठे एवं नमकीन वृद्ध माताओं की पसंद को देखते हुए दिएगए एवं सभी बुजुर्ग वृद्ध माता के साथ में समय व्यतीत किया एवं उनके बीच में बुद्ध पूर्णिमा सनातन धर्म के बारे में चर्चा विमर्श करके अपने अनुभव साझा किया एवं वर्तमान में चल रहे युद्ध के अवसर पर शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि दी राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे ,संभाग प्रभारी मीनू दुबे, प्रदेश प्रभारी संगीता शर्मा, जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, जिला प्रभारी नम्रता शर्मा ,जिला सचिव शशि प्रभा पांडे, सीता तिवारी सभी ने अपना सहयोग दिया इसके अलावा ठंडे पानी के घड़े का भी दान किया गया आश्रम की संचालिका नीतू दुबे से वहां की अर्थव्यवस्था एवं सामान्य दिनचर्या के बारे में सभी ब्राह्मण बहनों ने चर्चा की और भविष्य में निरंतर उनकी मदद एवं जरूरत की चीजों का वितरण करने का आश्वासन दिया ब्राह्मण समाज से खेल प्रभारी शारदा तिवारी उपाध्यक्ष शशि तिवारी सांस्कृति प्रमुख पूर्णिमा मिश्रा, साधना दुबे ,कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा ,लता दुबे ,निधि तिवारी, नेहा पांडे ,रश्मि शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, नंदिनी तिवारी, माया बाजपेई, सुषमा पांडे ,मंजू मिश्रा ,विनीता मिश्रा , पूनम पांडे,चांदनी पांडे,रश्मि पटेरिया, प्रिया शर्मा, ज्योति मिश्रा, ज्योति शुक्ला, रोशनी दीक्षित ,प्रेमलता दुबे अर्चना शुक्ला, सुभधा पांडे, आरती द्विवेदी, सभी बहनों ने मात्र शक्तियों को सम्मान देते हुए मदर्स डे एवं बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *