प्रार्थी ओम केरवानी पिता हरीश केरवानी उम्र 15 वर्ष पता विद्या नगर शिव मंदिर थाना तारबाहर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.07.2025 को प्रार्थी अपने मोटर सायकल से घर से कोचिंग करने आईसेक्ट कोंचिग सेंटर पुराना हाई कोर्ट के सामने जा रहा था कि प्रार्थी अपने मोटर सायकल में पेट्रॉल डलवाने अम्बा पेट्रॉल पंप में खड़ा था उसी समय करीबन 5.10 बजे के आसपास प्रार्थी के मोटर सायकल के पीछे एक मोटर सायकल एक्टिवा CG 10 BV 5675 में दो लडके आये और उनके पास रखे 400 रूपये नगदी और गला में पहने चांदी के चैन कीमती करीबन 7000 रूपये कुल जुमला 7400 रूपये को झपटा मारकर छिनकर चोरी कर रेल्वे स्टेशन की ओर भाग गये कि प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में विवेचना के दौरान पेट्रॉल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिया के अनुसार आरोपियो का पता तलाश किया गया जो मुखबिर से पता चला कि उक्त मोटर सायकल चालक काव्य हुमने उर्फ चिन्कू तथा प्रार्थी के उपर चाकू टिकाकर डरा धमकाकर पैसा व गला में पहने चांदी के चैन को छीनने वाला आरोपी काव्य हुमने का दोस्त मिर्जा राशिक बेग जुनी लाईन का है दोनों आरोपियों उनके सकुनत पर रेड कार्यवाही कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर चोरी गयी नगदी रकम 400 रूपये, एक स्टील का मुठ लगा चाकू तथा आरोपियो के द्वारा घटना समय में पहने कपड़ा एवम उपयोग किया हुआ मोटरसाइकिल को बरामदकर जप्त कर आरोपी काव्या हुमने उर्फ चिन्कू एवं मिर्जा आशिक बेग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *